भू-लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान : बिहार सरकार के द्वारा भू-लगान के ऑनलाइन भुगतान के लिए ऑनलाइन सेवा प्रदान की गयी है जिसके माध्यम से हमलोग अपने भूमि का लगान घर बैठे ही जमा कर सकते है | आज हमलोग Bhu Lagan Bihar के बारे में जाने वाले हैं कि आप कैसे जमीन का लगान ऑनलाइन जमा कर सकते हैं Bhu Lagan Bihar Portal के माध्यम से | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से भू लगान बिहार का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं |
सरकार के द्वारा राज्य के सभी रैयतों के लिए भू-लगान पोर्टल की शुरुवात करने से राज्य के सभी भूमि धारकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है | भू-लगान ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं ली जाती है |
Table of Contents
Bhu Lagan Bihar Online Application 2025 – Full Details
Bhu Lagan Bihar Online जमा करने के बारे में नीचे पूरी डिटेल्स के साथ बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है, अतः आप तमाम पाठकों से अनुरोध है कि भू-लगान ऑनलाइन भुगतान करने के बारें में अधिक जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें | इसे पढने के बाद आपलोग भू लगान बिहार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |
पोस्ट का नाम | भू-लगान बिहार ऑनलाइन भुगतान करें |
ऑनलाइन आवेदन संचालित | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना |
एप्लीकेशन प्राप्तकर्ता | bhulagan.bihar.gov.in |
ऑनलाइन आवेदन कहां से करें ? | ऑनलाइन आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से करें |
विभाग | Revenue and Land Reforms Department, Patna |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन की स्थिति | भू-लगान ऑनलाइन पोर्टल से करें |
आवेदन रसीद | तुरंत ही दिया जायेगा |
भू लगान जमा करें | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | bhulagan.bihar.gov.in |
Related Post
- भू-लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें | Bhu Lagan Bihar Online Payment kaise karein
- (Bhu Lagan Bihar) ज़मीन का लगान कैसे जमा करें ऑनलाइन एवं बकाया देखें
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2025 में घर बैठे
- Bihar Board 10th Result 2025 : मैट्रिक का रिजल्ट हुआ घोषित
- Bhulagan Bihar लंबित भुगतान कैसे देखें ऑनलाइन
- Bhulagan Bihar | बिहार में जमीन का लगान रसीद ऑनलाइन काटें
- OFSS Bihar Admission Inter Online Form 2025 – ofssbihar.in
Bhu Lagan Bihar Online क्या है ?
Bhu Lagan Bihar Online :जमीन से जुड़े हुए जानकारी को देखना या फिर अपनी जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करने की सुविधा बिहार सरकार के द्वारा Bhu Lagan Portal पर दी गई है तथा सभी जमीन की जानकारी को बिहार वासियों के लिए सरलता पूर्वक पहुंचाने के लिए ही इस पोर्टल का निर्माण किया गया है | ऑनलाइन लगान भुगतान करने के तुरंत बाद आपको आपका लगान रसीद प्राप्त हो जाता है जिससे आपके समय की भी बचत हो जाती है |
भू-लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया – सभी स्टेप्स पूरी जानकारी एवं इमेज के साथ जानें
- सबसे पहले आपको Bhu Lagan के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है या फिर हमारे पोस्ट के Important Link Section में जाकर ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं | या सबसे पहले आपको बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर आना होगा उसके बाद भू-लगान पर क्लिक करना है |
- यहां आने के बाद आपको Pay Online Lagan (ऑनलाइन भुगतान करें ) पर क्लिक करना है|
- आओ अब आपको अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना है ,अंचल का नाम का चयन करें और आगे बढ़ने पर क्लिक करें
- भू लगान जमा करने के लिए अब आपको हल्का का नाम सेलेक्ट करना है एवं मौजा का नाम सेलेक्ट करें |
- बिहार भू लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या का होना आवश्यक है यदि आप अपना भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | जैसा की मुझे भाग वर्तमान – 23 एवं पृष्ठ संख्या – 66 का भू-लगान ऑनलाइन भुगतान करना है तो मैं आगे बढ़ता हूँ | अगर आपको नहीं पता है भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या तो पहले पता कर लें |
- जमीन का लगान भुगतान करने के लिए सुरक्षा कोड को भरे और खोजें पर क्लिक करें
- अब आपके सामने रैयत का विवरण अया जायेगा जिसमें आपको रैयत का नाम,खाता संख्या,भाग वर्त्तमान,पृष्ठ संख्या जमाबंदी संख्या,कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या एवं देखें बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने पंजी II विवरण पेज खुलकर अया जायेगा जिसमें आपको निजी विवरण – जैसे नाम,मोबाइल नंबर और पता भरना होगा जिसके बाद आप I agree to Terms & Conditions पर क्लिक करके ऑनलाइन भुगतान करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको Payment Details का पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार का होगा उसके बाद आपको इसको सेलेक्ट करना पड़ेगा भू लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए
- अब आपको Payment Details के Payment-Mode में E-Payment ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद बैंक में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को सेलेक्ट करना होगा | उसके बाद Submit बटन दबाना होगा
- अब आपके सामने sbi e payment gateway का पेज खुल जायेगा जिसके बाद आप आपके सामने आपके लगान का विवरण दिखाई देगा जितना भी आपका लगान दिखाई देगा उसको आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, upi payment के माध्यम से या फिर ऑफलाइन बैंक चालान के माध्यम से जमा करना होगा |जमा करने के बाद आपको भू लगान का लगान रसीद ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो जायेगा |
- upi पर क्लिक करने के बाद आप जिस माध्यम से upi के द्वारा payment करना चाहते है उस माध्यम को चुने में upi qr के माध्यम से payment कर रहा हूँ Bhu Lagan Bihar Online के लिए
- अब आपको QR Code पर क्लिक करना है जिसे बाद आपके सामने QR Code open हो जायेगा जिस पर आप upi payment के माध्यम से भुगतान कर सकते है | payment कर देने के बाद आपको wait करना होगा |
- अब आपके सामने Your Transaction Status Is Success का मेसेज आ जायेगा जिसके बाद आपको ओके पर क्लिक करना है |
- भुगतान सफल होने के तुरंत बाद आपके ओके दबाने के बाद आपको इस पेज पर लेके आ जायेगा जिसके बाद आपको Click Here पर क्लिक करना होगा, भू-लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए
- अब आपको Payment is successful का message आ जायेगा जिसके बाद आपको लगान रसीद पर क्लिक करना होगा |
- अगर आपका पेमेंट कट जाता है और आप उस पेज को क्लोज कर देते हैं तो फिर से लगान रसीद निकालने के लिए आपको ऊपर देखो प्रोसेस को करना है उसके बाद आपको नीचे पिछले भुगतान में रसीद का विवरण दिखाई देगा उसको क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है|
- अब आपके सामने भू-लगान बिहार का लगान रसीद खुल जायेगा जिसे आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है |
- For more detailed land record services, visit our Bihar Bhumi portal.
Important Links For Bhu Lagan Bihar Online
Bhu Lagan Bihar | यहां क्लिक करें |
वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या खोजें | यहां क्लिक करें |
भू लगान आवेदन प्रिंट | यहां क्लिक करें |
भू लगान आवेदन की स्थिति | यहां क्लिक करें |
भू लगान ऑफिशल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Dbt Agriculture | यहां क्लिक करें |
भू लगान बिहार | यहां क्लिक करें |
BiharBhumi | Click Here |
#conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको भू-लगान बिहार का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी| अगर पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें धन्यवाद Bhulagan.in
Frequently Asked Questions
The official website of Bhulagan Bihar is www.bhulagan.bihar.gov.in, through which the receipt of land can be deducted online.
If you want to deduct receipt online through Lagaan Bihar, then first of all you should read this post completely. Bhulagan
You will have to make payment through online net banking for issuance of rent receipt.
To issue land rent, you have to generate offline e-challan, then you have to go to the bank and deposit that money.
Mera lagaan rasied mea khatta khasra nahi hai kiya karun
parimarjan
kariye
Ara
sir,
bhulagan ke payment
paytm/phonepe/gpay se v karne ki soovidha de…
regards
ji sir hai na sbi select karein uske baad upi qr se payment karein